August 29, 2025
gst

देहरादून में आयरन ट्रेडिंग फर्म ने की 5 करोड़ की GST चोरी, राज्य कर विभाग की छापेमारी..

 

उत्तराखंड: राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (SIB) ने देहरादून स्थित एक आयरन ट्रेडिंग फर्म पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फर्म ने फर्जी बिल बनाकर और वास्तविक माल की आपूर्ति किए बिना करीब पांच करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लाभ लेकर जीएसटी चोरी को अंजाम दिया। यह कार्रवाई राज्य कर आयुक्त सोनिका के दिशानिर्देश पर संयुक्त आयुक्त अजय कुमार के नेतृत्व में की गई। एसआईबी की टीम ने फर्म के दस्तावेज़ों की गहन जांच की, जिसमें पाया गया कि व्यापारिक लेन-देन में वास्तविक आपूर्ति न होने के बावजूद टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया गया है। विभाग का कहना है कि इस तरह की टैक्स चोरी से राज्य के राजस्व को भारी नुकसान होता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जांच अभी जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।

जांच में ऐसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिन्होंने फर्जीवाड़े की पुष्टि की है। एसआईबी के उपायुक्त अजय बिरथरे ने कहा कि फर्म ने जिन वाहनों से माल की आपूर्ति दिखाई है, वे किसी भी टोल प्लाजा से नहीं गुजरे। इतना ही नहीं, जिन तारीखों में ई-वे बिल बनाए गए, उन दिनों वाहनों की लोकेशन किसी अन्य स्थान पर दर्ज मिली। जांच में यह भी सामने आया कि फर्म ने ई-रिक्शा, कार और थ्री व्हीलर जैसे वाहनों से 15 से 20 टन माल का परिवहन दर्शाया, जो व्यावहारिक रूप से असंभव है। यह स्पष्ट रूप से फर्जी दस्तावेजों और लेनदेन का संकेत देता है। अब तक की जांच में फर्म द्वारा करीब पांच करोड़ रुपये के फर्जी ITC लाभ लेने का पता चला है। जांच के दौरान फर्म ने मौके पर ही ₹1.35 करोड़ की राशि जमा कर दी है। विभाग का कहना है कि शेष राशि वसूली और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। राज्य कर विभाग इस मामले को गंभीर मानते हुए आगे की जांच जारी रखे हुए है और ऐसे अन्य मामलों की भी कड़ी निगरानी की जा रही है। शेष राशि की वसूली के लिए विभाग की ओर कार्रवाई की जा रही है। फर्म के टैक्स रिटर्न व कारोबार से संबंधित दस्तोवजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई में उपायुक्त डीआर चौहान, योगेश मिश्रा, सुरेश कुमार, सहायक आयुक्त टीका राम चन्याल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *