
हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे IG राजीव स्वरूप..
उत्तराखंड: कांवड़ मेले के दौरान लाखों शिवभक्तों की आवाजाही को देखते हुए आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने बुधवार को हरिद्वार पहुंचकर मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और सुरक्षा इंतज़ामों की जमीनी समीक्षा की। उन्होंने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, जिससे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। IG स्वरूप ने हरिद्वार में विभिन्न मेला मार्गों, घाटों, और संवेदनशील स्थलों का दौरा कर पुलिस बल की तैनाती, निगरानी ड्रोन, सीसीटीवी नियंत्रण, और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी तरह की अराजकता या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा करते हुए IG राजीव स्वरूप ने सभी शिवभक्तों से अपील की कि नियमों का पालन करें, शांतिपूर्वक जल भरें और अनुशासन के साथ अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून तोड़ने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बुधवार को गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) राजीव स्वरूप ने मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 90 लाख शिवभक्त गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो चुके हैं, और यात्रा पूरी तरह सुरक्षित व संयमित ढंग से संचालित हो रही है। IG राजीव स्वरूप ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी 24×7 मुस्तैद हैं, ताकि कांवड़ यात्रा श्रद्धा और शांति के माहौल में संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षा और सुविधा मिले। अब पंचम अवधि में भी गंगाजल भरकर कांवड़िए लगातार निकल रहे हैं। IG स्वरूप ने सख्त लहजे में कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रियों के भेष में हुड़दंग फैलाने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग केवल हुड़दंग करने के इरादे से यात्रा में शामिल हो रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कांवड़ की आड़ में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
IG राजीव स्वरूप ने कांवड़ यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था का उत्सव है, इसे अनुशासन और सहयोग के साथ सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। कृपया नियमों का पालन करें और शांतिपूर्वक गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। IG राजीव स्वरूप ने जानकारी दी कि डाक कांवड़ यात्रा 18 जुलाई से शुरू हो रही है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा डाक कांवड़ वाहनों के लिए वनवे सिस्टम लागू किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके लिए यातायात विभाग ने पूरी योजना तैयार कर ली है और मेला कंट्रोल रूम के ज़रिये हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान एसपी क्राइम एवं यातायात जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।