August 29, 2025
jollygrant

देहरादून एयरपोर्ट से जेवर और नवी मुंबई के लिए पहली बार उड़ानें, DGCA की मंजूरी का इंतजार..

 

उत्तराखंड: देहरादून एयरपोर्ट (जॉलीग्रांट) जल्द ही एशिया के सबसे बड़े और आधुनिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) से हवाई मार्ग के जरिए सीधे जुड़ने जा रहा है। यह कनेक्टिविटी न केवल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से जोड़ने में मदद करेगी, बल्कि पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए भी बड़ी राहत साबित होगी। इसी के साथ एक और बड़ी खुशखबरी यह है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून एयरपोर्ट से देश के तीन प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानों का संचालन शुरू करने जा रही है। यह कदम राज्य के हवाई संपर्क को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। इन उड़ानों के शुरू होने से उत्तराखंड की कनेक्टिविटी, पर्यटन और कारोबार को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। साथ ही यात्रियों को अधिक विकल्प, बेहतर सुविधा और कम समय में यात्रा का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार और एयरपोर्ट प्रबंधन इस नई कनेक्टिविटी को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, और जल्द ही उड़ानों की समय-सारणी व बुकिंग की जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी।

आगामी अक्टूबर के अंत में लागू होने वाले विंटर शेड्यूल के तहत देहरादून से हवाई कनेक्टिविटी को लेकर कई नए बदलाव होने जा रहे हैं। विमानन कंपनी इंडिगो ने पहली बार जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया है। यह उड़ान 180 सीटों वाले विमान से संचालित की जाएगी, जो उत्तराखंड को एशिया के सबसे बड़े और आधुनिक एयरपोर्ट से सीधे जोड़ेगी। यह कनेक्टिविटी खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस भी इस विंटर सीजन में देहरादून एयरपोर्ट से पहली बार उड़ानें शुरू कर रही है। कंपनी तीन बड़े शहरों – बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए 180 सीटर विमानों से सीधी उड़ानें संचालित करेगी। यह उड़ानें देश के दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों के यात्रियों को उत्तराखंड से सीधे जोड़ेंगी। इस नए शेड्यूल के लिए विमानन कंपनियों ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को आवेदन दे दिए हैं, और अब अंतिम स्वीकृति के बाद उड़ानों की समय-सारणी जारी की जाएगी।

अभी इन उड़ानों को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी मिलना बाकी है। इंडिगो एयरलाइंस ने जेवर एयरपोर्ट के लिए 180 सीटों वाले विमान से उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नवी मुंबई, अहमदाबाद और बंगलूरू के लिए फ्लाइट्स की योजना बनाई है। अहमदाबाद और बंगलूरू के लिए पहले से अन्य कंपनियों की उड़ानें मौजूद हैं, लेकिन जेवर और नवी मुंबई के लिए ये पहली सीधी उड़ानें होंगी। डीजीसीए की अनुमति मिलते ही एयरलाइंस कंपनियां स्टाफ की तैनाती और टिकटों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू करेंगी। इसके साथ ही देहरादून एयरपोर्ट की देश के प्रमुख महानगरों से कनेक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी।

दोनों एयरपोर्ट बने हैं नए..

नोएडा में जेवर एयरपोर्ट और मुंबई में नवी मुंबई एयरपोर्ट नए बनाए गए हैं। जेवर एयरपोर्ट से 29 सितंबर और नवी मुंबई से 30 सितंबर को उड़ानें शुरू की जानी प्रस्तावित हैं। दोनों एयरपोर्ट से पहले घरेलू और बाद में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी। तब दून एयरपोर्ट भी इन दोनों शहरों से फ्लाइटों से जुड़ जाएगा। जेवर एयरपोर्ट शुरू होने से दिल्ली एयरपोर्ट और नवी मुंबई से मुंबई एयरपोर्ट का कुछ बोझ कम होने की संभावनाएं हैं। दून एयरपोर्ट पर वर्तमान में इंडिगो, एअर इंडिया, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर प्रतिदिन अपनी 12 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पांचवीं कपंनी होगी जो देहरादून से अपनी उड़ान संचालित करेगी। इससे फ्लाइटों की संख्या भी बढ़ेगी। इंडिगो कपंनी जेवर एयरपोर्ट के लिए पहली बार फ्लाइट संचालित करेगा। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई को उड़ान शुरू करेगी। जेवर और नवी मुंबई पहली बार देहरादून से जुड़ेंगे। कंपनियों ने विंटर सीजन के लिए एएआई को आवेदन भेजा है। जिसे मंजूरी मिलने के बाद उड़ान शुरू की जाएंगी।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *