August 29, 2025
cs bardhan

अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के लिए हाई पॉवर व एक्जीक्यूटिव कमेटी का गठन प्रस्तावित..

 

उत्तराखंड: 28वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वन मुख्यालय ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए हाई पॉवर कमेटी और एक्जीक्यूटिव कमेटी के गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसमें कमेटियों के अधिकार और कर्तव्यों का भी विस्तृत विवरण दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में लगभग 4000 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, स्थानीय परिवहन, खेल सामग्री की खरीद, उद्घाटन से लेकर समापन समारोह तक की सभी तैयारियां की जा रही हैं। प्रस्ताव के अनुसार आठ सदस्यीय हाई पॉवर कमेटी का अध्यक्ष वन मंत्री होंगे, जबकि नौ सदस्यीय एक्जीक्यूटिव कमेटी का नेतृत्व प्रमुख वन संरक्षक करेंगे। ये कमेटियां आयोजन की सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगी। ये कमेटियां प्रतियोगिता से जुड़ी व्यवस्थाओं जैसे खिलाड़ियों के ठहराव, भोजन, परिवहन और उद्घाटन-समापन समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी देखेंगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *