August 29, 2025
rpg3

अगस्त्यमुनि में गुलदार का खौफनाक हमला! घर में सो रही महिला पर किया हमला..

 

 

 

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में गुलदार का आतंक एक बार फिर लोगों की चिंता का कारण बन गया है। बीती रात एक गुलदार ने घर में सो रही महिला पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार ने कमरे का दरवाज़ा तोड़कर महिला को बाहर खींच लिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धान्यों गांव की घटना तड़के करीब 3:30 बजे की है, जब कुशला देवी अपने घर में सो रही थीं। अचानक गुलदार ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और महिला पर झपटा मारा। गुलदार ने महिला को नाक और माथे पर नाखूनों से घायल कर दिया, और उसे खींचने की कोशिश की। इसी दौरान महिला के पति जाग गए और लाठी से गुलदार पर हमला कर उसे भगाया।

घायल कुशला देवी को तत्काल उपचार के लिए अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह घटना पिछले एक सप्ताह में गुलदार का दूसरा हमला है। इससे पहले भी एक महिला को गुलदार ने गौशाला में घायल कर दिया था। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में गहरी दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की सक्रियता लगातार बनी हुई थी, जिसकी जानकारी वन विभाग को पहले भी दी जा चुकी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने तथा गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और गुलदार की तलाश के लिए ट्रैप कैमरे तथा पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *