August 29, 2025
विधानसभा सत्र के दौरान सीएम धामी ने सुरक्षाकर्मियों से की मुलाकात और व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक..

विधानसभा सत्र के दौरान सीएम धामी ने सुरक्षाकर्मियों से की मुलाकात और व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक..

 

 

 

 

उत्तराखंड: चार दिवसीय विधानसभा सत्र के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में प्रवास पर हैं। सत्र के दौरान मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की। सीएम ने सुरक्षाकर्मियों के आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम ने सुरक्षाकर्मियों के समर्पण और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे जवानों की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भराड़ीसैंण स्थित ग्रीष्मकालीन राजधानी में विधानसभा सत्र के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह सजग है।

सीएम धामी ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड पुलिस का कठिन भौगोलिक एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में कर्तव्य निर्वहन करना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आपदा-प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों, विशेष रूप से धराली जैसी घटनाओं में पुलिस बल ने जिस तरह से अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवाभाव का परिचय दिया, वह सराहनीय है। हमारे पुलिसकर्मियों की यह कार्यशैली संपूर्ण बल की कार्यदक्षता और प्रतिबद्धता को नई पहचान देती है। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस बल की सभी आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है और उनके हित में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

मंगलवार सुबह सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले और भराड़ीसैंण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला समूहों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ और उनके क्रियान्वयन को लेकर महिलाओं से फीडबैक भी लिया। सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे और ज़मीन पर प्रभावी क्रियान्वयन हो। वहीं चार दिवसीय विधानसभा सत्र को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने सत्र के दौरान भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू कर दी है, जो 22 अगस्त शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगी।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *