August 28, 2025
अल्मोड़ा के जैंती पांडेकोटा को मिला ‘संस्कृत ग्राम’ का दर्जा, हर जिले में होगा चयन..

अल्मोड़ा के जैंती पांडेकोटा को मिला ‘संस्कृत ग्राम’ का दर्जा, हर जिले में होगा चयन..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड शासन के संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव दीपक कुमार ने मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न कार्यों और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। सचिव दीपक कुमार ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, उपलब्धियों और नवाचारी कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनका लाभ आमजन तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। उन्होंने इस दौरान जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में किए गए कई नवाचारी प्रयासों की सराहना भी की। सचिव ने कहा कि जिले में हुए इन नवाचारों से विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है और अन्य जिलों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे और सचिव ने योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए लगातार फील्ड विजिट करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सचिव दीपक कुमार के समक्ष जिले में संचालित योजनाओं और बेस्ट प्रैक्टिस पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले में पर्यटन और स्थानीय विकास को बढ़ावा देने के लिए कई नवाचारी कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम ने जानकारी दी कि जिले में स्थित महावतार बाबा की गुफा के मार्ग को इको ट्रैक के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस कार्य के लिए जनपद स्तर से ही वित्त पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जागेश्वर के निकट ऐरावत गुफा को मेडिटेशनल प्वाइंट के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटक शांति और आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकें। वहीं जटा गंगा ट्रैक को एक आकर्षक प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में भी काम चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल पर्यटन को नई पहचान मिलेगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार और आजीविका के अवसर भी बढ़ेंगे। सचिव ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणादायक बताया।

सचिव ने की प्रशासन के कार्यों की सराहना

उत्तराखंड शासन के सचिव ने अल्मोड़ा दौरे के दौरान जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में निरंतर नवाचारी और अभिनव कार्यों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे विकास कार्यों की रफ्तार और तेज हो सके। सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी योजनाओं का सही और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन होना चाहिए ताकि आमजन तक उनका अधिकतम लाभ पहुंच सके। उन्होंने जोर दिया कि विकास परियोजनाओं के परिणाम तभी सार्थक होंगे जब उन्हें समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। बैठक के दौरान सचिव ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा की गई घोषणाओं का पालन जिलों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

संस्कृत ग्रामों की दी जानकारी

सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राज्य सरकार संस्कृत भाषा और भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के प्रत्येक जिले से एक-एक ग्राम को ‘संस्कृत ग्राम’ के रूप में चयनित किया जा रहा है। इन संस्कृत ग्रामों में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने, संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से विशेष योजनाएं संचालित की जाएंगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग, संस्कृत संस्थान और ग्राम पंचायतों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि अल्मोड़ा जिले में ताड़ीखेत विकासखंड का जैंती पांडेकोटा गांव ‘संस्कृत ग्राम’ के रूप में चयनित किया गया है। यहां ग्रामीणों और विद्यार्थियों को संस्कृत सीखने और बोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, शास्त्रीय ग्रंथों का अध्ययन और परंपरागत ज्ञान के प्रसार जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सचिव दीपक कुमार ने कहा कि संस्कृत ग्राम की यह पहल न केवल भाषा और संस्कृति को संरक्षित करेगी, बल्कि गांवों में सांस्कृतिक पर्यटन और आध्यात्मिक वातावरण को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने अधिकारियों से निर्देश दिए कि इस योजना को स्थानीय सहभागिता के साथ प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *