
हरिद्वार में शुरू हुआ तीन दिवसीय हिमालयन एमएसएमई एक्सपो, ऑर्गेनिक उत्पादों पर फोकस..
उत्तराखंड: हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में शुक्रवार से हिमालयन एमएसएमई एक्सपो की शुरुआत हुई। भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम के तहत आयोजित इस तीन दिवसीय एक्सपो में देशभर से आई करीब 180 कंपनियां अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के कई विभाग भी शामिल हैं। एक्सपो का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के दर्जाधारी राज्यमंत्री ऋषि कांडपाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमालयन एमएसएमई एक्सपो से देश के विभिन्न कृषि उत्पादों के बारे में जानने का अवसर मिल रहा है। साथ ही अलग-अलग राज्यों से आई कंपनियों की कार्यशैली और नवाचार से भी सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि खासतौर पर ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही कंपनियों के अनुभव से राज्य के किसान लाभान्वित हो सकते हैं।
हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में चल रहे हिमालयन एमएसएमई एक्सपो में पहले ही दिन जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजक भारत बालियान ने कहा कि देश के हर कोने से कंपनियां यहां पहुंची हैं और राज्यों के स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। शुरुआती दो घंटे में ही भारी भीड़ उमड़ने से एक्सपो के प्रति लोगों का रुझान साफ झलक रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के स्टॉल लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। खास बात यह है कि सुदूर दक्षिण भारत से लेकर नॉर्थ ईस्ट राज्यों तक की कंपनियां भी इस आयोजन का हिस्सा बनी हैं, जिससे यह एक्सपो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पिछले 8 वर्षों में ऑर्गेनिक कृषि के क्षेत्र में किए गए कार्यों को भी प्रदर्शनी में विशेष रूप से दर्शाया गया है। इससे लोगों को यह जानने का अवसर मिल रहा है कि ऑर्गेनिक खेती को लेकर राज्य ने कितनी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और किस तरह से यह क्षेत्र भविष्य में रोजगार और विकास का नया द्वार खोल सकता है।
हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 से तीन दिवसीय हिमालयन एमएसएमई एक्सपो की शुरुआत हुई। यह एक्सपो प्रेमनगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर दर्जाधारी राज्यमंत्री एवं सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कांडपाल, एक्सपो आयोजक भारत बालियान, “ग्रीन मैन” के नाम से प्रसिद्ध विजय पाल बघेल और समाजसेवी जगदीश लाल पहवा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजक भारत बालियान ने कहा कि इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य जैविक और ऑर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा आजकल केमिकल और पेस्टिसाइड युक्त उत्पाद लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं। ऐसे में आयुर्वेद और ऑर्गेनिक उत्पाद ही स्वास्थ्य को पटरी पर ला सकते हैं। इस आयोजन के जरिए न केवल लोगों को ऑर्गेनिक उत्पादों के फायदे बताए जा रहे हैं, बल्कि देशभर से आए उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और बाजार से जुड़ने का अवसर भी मिल रहा है।
ये कंपनियां एक्सपो में हैं शामिल..
एक्सपो में पतंजलि ऑर्गेनिक, सीसीएफ, प्लेनेट हर्ब्स लाइफ साइंस, ओनली एंड सुरेली ऑर्गेनिक, सर्वे ऑफ इंडिया, सीएसआईआर, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, कोयर बोर्ड ऑफ इंडिया, हर्बल एंड रिसर्च डेवलपमेंट मिनिस्ट्री और विराज पसिल्लिवम सम्सरो समेत अनेक कंपनियां भाग ले रही हैं। इसके साथ ही लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा उत्तराखंड, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार, सिडकुल एंटरप्रिन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती उत्तराखंड, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन और रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एक्सपो में सहयोगी हैं।