November 12, 2025
उत्तराखंड में वृद्ध महिलाओं के लिए नई योजना की तैयारी, जल्द मिलेगा आर्थिक और सामाजिक संबल..

उत्तराखंड में वृद्ध महिलाओं के लिए नई योजना की तैयारी, जल्द मिलेगा आर्थिक और सामाजिक संबल..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार वृद्ध और असहाय महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक संबल देने के उद्देश्य से जल्द ही एक नई योजना लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस दिशा में महिला सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी और वृद्ध महिलाओं के साथ काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (NGO) प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने योजना की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश की आधी आबादी की पूरी जिम्मेदारी निभाने के संकल्प के साथ तैयार की जा रही है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले से लागू योजनाएं जैसे महिला सारथी योजना, महिला एवं बाल मुखी सहायता योजना और एकल महिला स्वरोजगार योजना प्रभावी रही हैं। अब सरकार वृद्ध महिलाओं के लिए भी विशेष योजना तैयार कर रही है, जिससे उन्हें सशक्त बनाने और जीवन में सुरक्षा एवं सम्मान प्रदान करने में मदद मिलेगी। मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के तहत वित्तीय सहायता, सामाजिक सहयोग और स्वास्थ्य सेवाओं सहित वृद्ध महिलाओं की बहुआयामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाए। उनका कहना था कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश की हर वृद्ध महिला सशक्त, सुरक्षित और सम्मानित जीवन जी सके।

मंत्री ने दिए जनपदवार वृद्ध महिलाओं से फीडबैक लेने के निर्देश..

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह योजना प्रदेश के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों की वृद्ध महिलाओं के पोषण, देखभाल और भावनात्मक समर्थन के उद्देश्य से बनाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि योजना की रूपरेखा उनके मन में कई दिनों के मंथन और विचार-विमर्श के बाद तैयार हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश में जनपदवार छोटे-छोटे महिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, ताकि वृद्ध महिलाओं से सीधे संवाद किया जा सके और उनकी वास्तविक समस्याओं को समझते हुए ठोस कदम उठाए जा सकें। रेखा आर्या ने अधिकारियों को योजना का मसौदा तेजी से तैयार कर शासन से मंजूरी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी दादी-नानियों के आशीर्वाद से ही समाज की नींव मजबूत रहती है। उनकी सेवा कर हम उनके आशीषों से उऋण हो सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही यह विचार एक ठोस योजना का रूप लेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि इस योजना के माध्यम से वृद्ध महिलाएं आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सम्मानित जीवन जी सकेंगी और राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए सम्पूर्ण प्रयास करेगी।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *