November 12, 2025
उत्तराखंड सरकार का दिवाली गिफ्ट, कर्मचारियों के खाते में समय से पहले डीए और बोनस..

उत्तराखंड सरकार का दिवाली गिफ्ट, कर्मचारियों के खाते में समय से पहले डीए और बोनस..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने दीपावली के मौके पर प्रदेश के 2.50 लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है। वित्त विभाग ने आदेश जारी कर कर्मचारियों को 58 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (DA) और अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है। आदेश के अनुसार कर्मचारियों को 1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक का डीए नकद भुगतान के माध्यम से मिलेगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए देने का निर्णय लिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते की दर को संशोधित कर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया है। प्रदेश कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी से दीपावली से पहले बोनस और डीए जारी करने की मांग की थी।

अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल ने कहा कि बोनस और महंगाई भत्ता देने के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। इसके बाद आज आधिकारिक तौर पर बोनस और महंगाई भत्ता जारी करने का एलान कर दिया गया। राज्य सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों का लंबे समय से इंतजार खत्म हो गया है। इस कदम से कर्मचारियों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और वे त्योहार की खुशियाँ पूरी तरह से मनाने में सक्षम होंगे। सरकार के इस फैसले को कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता और उनके हितों की रक्षा का एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। वित्त विभाग ने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बोनस और महंगाई भत्ते का भुगतान समय पर सुनिश्चित करें।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *