उत्तराखंड में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए निजी सर्वेयर रखने की योजना, 4400 गांवों में काम शुरू..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में डिजिटल क्रॉप सर्वे की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। राज्य में पहली बार 4400 गांवों में किसानों और उनके खेतों की फसल का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। इस सर्वे के तहत किसानों का विवरण, खेत में बोई गई फसल का ब्यौरा और खेत की फोटो डिजिटल फॉर्म में दर्ज की जाएगी। सर्वे कार्य के लिए राजस्व, उद्यान और कृषि विभाग के कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सीएम धामी और कृषि विभाग ने कहा कि आने वाले समय में गांवों की संख्या और बढ़ सकती है और यह सर्वे हर वर्ष दो बार किया जाएगा। हालांकि, सर्वे में लगे सरकारी कर्मियों को अपने अन्य विभागीय कार्य भी करने होते हैं, जिससे समय और कार्यभार पर दबाव बनता है। ऐसे में निजी क्षेत्र से सर्वेयर रखने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने कृषि मंत्रालय से बजट प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से राज्य में कृषि डेटा की सटीकता बढ़ेगी, नीति निर्माण में मदद मिलेगी और किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से पहुंचेगा। यूपी में निजी क्षेत्र के सहयोग से यह काम शुरू किया गया है। राजस्व परिषद सचिव रंजना राजगुरु कहती हैं कि डिजिटल क्राप सर्वे का काम चल रहा है। आगामी रबी की फसल में सर्वे होना है, उसमें प्राइवेट सर्वेयर रखने की योजना है।
