November 12, 2025
air port

विंटर शेड्यूल जारी, देहरादून से अब 11 शहरों के लिए उड़ानें, नई एयरलाइंस और रूट का इंतज़ार बरकरार..

 

 

 

उत्तराखंड: देहरादून एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके तहत 11 शहरों के लिए कुल 30 उड़ानों को मंजूरी दी गई है। यह नया शेड्यूल 26 अक्टूबर 2025 से लागू होकर 28 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद समर शेड्यूल लागू किया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस ने एक बार फिर दून एयरपोर्ट पर अपना दबदबा बनाए रखा है। कंपनी को विभिन्न शहरों के लिए 18 उड़ानों की अनुमति मिली है। इसके साथ ही एअर इंडिया की 9 उड़ानें, एलायंस एअर की 2 उड़ानें, और एअर इंडिया एक्सप्रेस की 1 उड़ान को मंजूरी दी गई है। विमानन सूत्रों के अनुसार इन उड़ानों से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, श्रीनगर, पुणे और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों से उत्तराखंड की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। देहरादून एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल हर साल पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है। आने वाले महीनों में चारधाम शीतकालीन यात्रा और एडवेंचर टूरिज्म सीजन को देखते हुए उड़ानों की यह बढ़ोतरी पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देगी। विमानन अधिकारियों का कहना है कि इस शेड्यूल से न केवल पर्यटन क्षेत्र को बल मिलेगा, बल्कि प्रदेश में रोजगार और निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे।

देहरादून एयरपोर्ट के लिए इस वर्ष का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है, लेकिन यात्रियों के लिए इस बार कोई नया गंतव्य शामिल नहीं किया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा स्वीकृत इस शेड्यूल के तहत इंडिगो, एयर इंडिया, एलायंस एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी प्रमुख विमानन कंपनियां 11 शहरों के लिए कुल 18 उड़ानें संचालित करेंगी। यह शेड्यूल 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा। वर्तमान शेड्यूल के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस को सबसे अधिक 18 उड़ानों की अनुमति मिली है, जबकि एअर इंडिया की 9 उड़ानें, एलायंस एयर की 2 उड़ानें और एअर इंडिया एक्सप्रेस की 1 उड़ान को मंजूरी दी गई है। हालांकि, इनमें से चार उड़ानें फिलहाल संचालित नहीं हो रही हैं, जबकि बाकी उड़ानें मौजूदा समर शेड्यूल के अनुरूप ही चल रही हैं। विंटर सीजन में ये उड़ानें बदले हुए समयानुसार संचालित की जाएंगी। इस बार का विंटर शेड्यूल पिछले वर्ष की तुलना में कुछ कम रहा है। पिछले विंटर शेड्यूल में कुल 33 उड़ानों को मंजूरी मिली थी, जिनमें फ्लाई बिग की पिथौरागढ़ सेवा भी शामिल थी। लेकिन फिलहाल फ्लाई बिग की उड़ानें बंद हैं, जिससे पहाड़ी जिलों के यात्रियों को थोड़ी निराशा हाथ लगी है। अयोध्या और अमृतसर जैसे शहरों को भी इस बार की सूची से बाहर रखा गया है। साथ ही, कुमाऊं मंडल या किसी अन्य नए शहर को शामिल नहीं किया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन को अब उम्मीद है कि आगामी समर शेड्यूल में कुछ नए शहरों और एयरलाइंस को जोड़ा जाएगा, जिससे देहरादून की हवाई कनेक्टिविटी और भी मजबूत हो सके।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *