November 12, 2025
बिल लाओ, इनाम पाओ – दो विजेताओं को मिली इलेक्ट्रिक कार, सैकड़ों लोगों ने जीते कार, बाइक, लैपटॉप और अन्य आकर्षक इनाम..

बिल लाओ, इनाम पाओ – दो विजेताओं को मिली इलेक्ट्रिक कार, सैकड़ों लोगों ने जीते कार, बाइक, लैपटॉप और अन्य आकर्षक इनाम..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह की शुरुआत शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में की। इस अवसर पर उन्होंने ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना के अंतर्गत आयोजित मेगा लकी ड्रॉ की घोषणा की। राज्य कर विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 1888 विजेताओं को पुरस्कार के लिए चुना गया। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक क्षण तब आया जब नैनीताल जनपद की सोनिया और टिहरी जनपद के जसपाल रावत को प्रथम विजेता घोषित किया गया। दोनों को पुरस्कारस्वरूप एक-एक इलेक्ट्रिक कार प्रदान की जाएगी। सीएम धामी ने दोनों विजेताओं से फोन पर बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह की सराहना की। सीएम ने कहा कि बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना राज्य में जारी रहेगी, क्योंकि इस पहल ने जनता को कर प्रणाली से जोड़ने और राजस्व संग्रहण को नई ऊर्जा और पारदर्शिता देने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि यह योजना वर्ष 2022 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य आम जनता को जीएसटी व्यवस्था से सीधे जोड़ना और कर भुगतान की आदत को प्रोत्साहित करना है। सीएम धामी ने कहा कि इस योजना ने लोगों को बिल मांगने की आदत डाली है, जिससे न केवल राजस्व में वृद्धि हुई है, बल्कि ईमानदार करदाताओं को सम्मान और पुरस्कार भी मिला है। उन्होंने राज्य कर विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सुशासन और जनभागीदारी का सफल उदाहरण बन चुकी है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सीएम से ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ के आने वाले चरणों की जानकारी ली। सीएम ने कहा कि आगे भी जनता को कर प्रणाली से जोड़ने के लिए ऐसी प्रोत्साहन योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इस योजना के तहत छह लाख 50 हजार बिलों के माध्यम से 263 करोड़ रुपये का लेनदेन लोगों द्वारा अपलोड किया गया। इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा मिला है और राज्य की राजस्व प्राप्ति में निरंतर वृद्धि दर्ज हुई है। यह योजना आज एक ओर जहां उपभोक्ता जागरूकता का सशक्त माध्यम बन चुकी है, वहीं साझा जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनकर उभरी है। मेगा लकी ड्रॉ में दो विजेताओं ने इलेक्ट्रिक कार, 16 विजेताओं ने कार, 20 विजेताओं ने ई-स्कूटर, 50 विजेताओं ने मोटरसाइकिल, 100 विजेताओं ने लैपटॉप, 200 विजेताओं ने स्मार्ट टीवी, 500 विजेताओं ने टैब, और 1000 विजेताओं ने माइक्रोवेव एवं अन्य पुरस्कार जीते।

 

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *