उत्तराखंड को राष्ट्रीय–वैश्विक पहचान की ओर ले जाने का संकल्प: CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बने। उन्होंने बताया कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन फेस्टिवल’ जैसी पहल से उत्तराखंड के पारंपरिक सांस्कृतिक मेले, स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प, पर्यटन और लोककला को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है।

सीएम ने इस अवसर पर घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में राज्य पवेलियन में लगने वाले स्थानीय उत्पादों के स्टॉल का शुल्क पूरी तरह माफ़ किया जाएगा, ताकि स्थानीय उत्पादकों और उद्यमियों को अधिक अवसर मिल सकें।

शनिवार को नई दिल्ली प्रगति मैदान में आयोजित 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘उत्तराखंड दिवस’ के कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम धामी ने कहा कि यह मंच हमारी संस्कृति, विरासत और शिल्पकला को वैश्विक स्तर से जोड़ने का माध्यम बनता जा रहा है। सांस्कृतिक संध्या के दौरान उत्तराखंड की परंपराओं की सुंदर झलक देखने को मिली।

उन्होंने बताया कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल एवं एयर कनेक्टिविटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आधुनिक इंफ़्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। ‘वोकल फ़ॉर लोकल’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी पहलों को मजबूती देते हुए उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

सीएम धामी ने खुशी जताई कि उत्तराखंड पवेलियन में भाग लेने वाले बुनकरों और उत्पाद निर्माताओं ने 1 करोड़ रुपये की बिक्री की है, साथ ही 2.50 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक किए हैं, और उम्मीद जताई कि बिक्री इससे भी अधिक होगी।

कार्यक्रम में राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *