सिपन कुमार गर्ग को THDC इंडिया का चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त, संभाला अतिरिक्त जिम्मेदारी..

सिपन कुमार गर्ग को THDC इंडिया का चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त, संभाला अतिरिक्त जिम्मेदारी..

 

उत्तराखंड: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपने निदेशक मंडल में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए सिपन कुमार गर्ग को कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) का अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। बुधवार को गर्ग ने इस पद की जिम्मेदारी संभाली। वर्तमान में सिपन कुमार गर्ग टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर कार्यरत हैं। वे कॉमर्स और विधि में ग्रेजुएट हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट तथा कंपनी सेक्रेटरी संस्थानों के सदस्य भी हैं। विशेष रूप से, उन्होंने कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में रैंक भी हासिल किया है। सिपन कुमार गर्ग की नियुक्ति को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की वित्तीय और प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके अनुभव और विशेषज्ञता से कंपनी के रणनीतिक निर्णयों में तेजी और दक्षता आने की उम्मीद है। इस अतिरिक्त चार्ज के तहत वे कंपनी के संचालन, वित्तीय प्रबंधन और नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे, जिससे टीएचडीसी की विकास यात्रा और मजबूत होगी।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपने चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) पद पर सिपन कुमार गर्ग को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सिपन कुमार गर्ग के पास विद्युत क्षेत्र में वित्त, लेखा, कराधान और वाणिज्यिक कार्यों में 24 वर्ष से अधिक का अनुभव है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में नियुक्त होने से पहले, गर्ग ने एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनियों अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में कार्य किया। इसके अलावा, वे एनटीपीसी के कॉर्पोरेट लेखा समूह और कोलडैम हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। सिपन कुमार गर्ग ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में सक्रिय भागीदारी की है और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की विभिन्न समितियों में योगदान दिया है। इनमें पब्लिक फ़ाइनेंस और गवर्नमेंट अकाउंटिंग कमेटी, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स स्टडी ग्रुप और मेंबर्स इन इंडस्ट्री ग्रुप (PSU) शामिल हैं। गर्ग की नियुक्ति से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को वित्तीय प्रबंधन, लेखा और नीति निर्माण के क्षेत्र में मजबूती मिलने की उम्मीद है। उनके अनुभव और विशेषज्ञता से कंपनी की रणनीतिक और संचालन संबंधी क्षमताओं को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *