जेल अधिकारियों के वर्दी धुलाई भत्ते में 15 गुना बढ़ोतरी, अब मिलेगा 300 रुपये प्रतिमाह..
उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने जेल अधिकारियों और बंदी रक्षकों के वर्दी धुलाई भत्ते में बड़ा बदलाव करते हुए इसे 15 गुना बढ़ा दिया है। अब उप कारापाल से लेकर डीआईजी जेल तक के अधिकारियों को प्रतिमाह 20 रुपये के स्थान पर 300 रुपये वर्दी धुलाई भत्ता मिलेगा। इसके अलावा बंदी रक्षकों के वर्दी धुलाई भत्ते को भी 15 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। प्रभारी डीआईजी जेल मनोज कुमार आर्य ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह भत्ता कई दशकों से नहीं बढ़ाया गया था और वर्तमान महंगाई और कर्मचारियों की बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए भत्ते में बढ़ोतरी की मांग उठाई गई थी।
डीआईजी जेल मनोज कुमार आर्य ने बताया कि कर्मचारियों और अधिकारियों के भत्ते में बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया था। शासन ने इसे मंजूरी दी और फिर इसे सीएम के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया। सीएम धामी ने इसे तत्काल स्वीकृत कर आदेश जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम जेल कर्मचारियों और अधिकारियों के वित्तीय कल्याण और उनके मनोबल को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जेल प्रशासन के अधिकारियों ने भी कहा कि भत्ते में यह वृद्धि न केवल कर्मचारियों के लिए राहतकारी है बल्कि उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता को भी मान्यता देती है। इस फैसले के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है और उन्होंने सीएम और शासन का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि लंबे समय से भत्ते में वृद्धि न होने के कारण कई समस्याएँ उत्पन्न हो रही थीं, लेकिन अब यह कदम कर्मचारियों के लिए राहत और उत्साह दोनों लेकर आया है।
