August 29, 2025
राजधानी देहरादून में भीषण अग्निकांड, खुड़बुड़ा मोहल्ले में 22 झोपड़ियां जलकर हुई राख..

राजधानी देहरादून में भीषण अग्निकांड, खुड़बुड़ा मोहल्ले में 22 झोपड़ियां जलकर हुई राख..

 

 

उत्तराखंड: राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। यहां सोमवार सुबह खुड़बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड हो गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने 22 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी की दूर तक धुएं का गुब्बार देखा जा सकता था। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आपको बता दे कि देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में कई मजदूर झोपड़ियां बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। कुछ मजदूर झोपड़ी के पास ही तांबा जला रहे थे. उसी से आग एक झोपड़ी में लग गई। इससे पहले मौके पर मौजदू लोग कुछ कर पाते आग देखते ही देखते अन्य झोपड़ियों तक भी फैल गई। झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर फटने से आग ने और विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ये तो समय रहते झोपड़ियों में मौजूद बच्चे और महिलाओं को बाहर निकाला गया, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *