
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब, नौ दिन में पहुंचे चार लाख यात्री, केदारनाथ में सबसे अधिक भीड़..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा ने एक बार फिर आस्था का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यात्रा शुरू होने के सिर्फ नौ दिन के भीतर चार लाख से अधिक श्रद्धालु देवभूमि पहुंच चुके हैं। इनमें सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम में पहुंचे, जहां अब तक 1.70 लाख तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। बाकी यात्री बद्रीनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में दर्शन कर रहे हैं। राज्य सरकार और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा, चिकित्सा और आवागमन के विशेष इंतजाम किए हैं। चारधाम यात्रा की भीड़ को देखते हुए शासन द्वारा यात्रा मार्गों पर लगातार निगरानी, पशु चिकित्सा केंद्र, यात्री रजिस्ट्रेशन, और आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखा गया है।
चारधाम यात्रा इस बार भी श्रद्धालुओं के गहरे उत्साह और आस्था की मिसाल बन रही है। खराब मौसम के बावजूद तीर्थयात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं कंट्रोल रूम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 30 अप्रैल से 8 मई तक कुल 3.98 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधामों में दर्शन किए। इनमें सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम में पहुंचे, जहां अब तक 1.70 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। वही बद्रीनाथ में 79,678, गंगोत्री में 65883, यमुनोत्री में 82840 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि यात्रा पंजीकरण की संख्या 26.21 लाख से अधिक हो गई है।