
उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश..
सीएम धामी ने दिए पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश..
उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले में हुए हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जांच पूरी तरह पारदर्शी हो और उसकी रिपोर्ट शीघ्र शासन को उपलब्ध कराई जाए। सीएम ने कहा कि जांच के माध्यम से हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। सभी संबंधित तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा की जाए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए शासन ने सभी संबंधित विभागों को पूर्ण समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं।
उत्तरकाशी जिले में हुए हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और घटना को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों, इसके लिए समुचित रणनीति और ठोस तकनीकी इंतजाम किए जाएंगे। सीएम ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलिकॉप्टर संचालन में वर्तमान सुरक्षा मानकों की समग्र समीक्षा की जाए और आवश्यक सुधार शीघ्र लागू किए जाएं।
गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत, एक जख्मी..
गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पांच महिलाओं समेत 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।आपको बता दे कि सुबह एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोगों ने खरसाली से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। वहां से श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जाना था। गंगनानी के समीप पहुंचने पर हेलिकॉप्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और करीब 200 मीटर लंबी खाई में जा गिरा।
हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और पैरामिलिट्री के साथ स्वास्थ्य, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर खोज-बचाव अभियान शुरू किया। वहां पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल थे, उसमें से भी एक व्यक्ति ने रेस्क्यू के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी बचे एक घायल को नटीण स्थित हेलिपैड से संजीवनी हेली सेवा के माध्यम से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया।हेलिकॉप्टर में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के पायलट सहित सात लोग सवार थे। एसपी सरिता डोबाल ने बताया कि दुर्घटना की वजह तकनीकी जांच से ही मालूम हो सकेगी। घायल को उपचार के लिए एम्स और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।