
सशक्तिकरण की नई पहल, सीएम धामी ने बढ़ाई मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिला और युवा मंगल दलों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने दलों की प्रोत्साहन राशि में 1000 की वृद्धि करते हुए इसे 5000 कर दिया है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि ये दल राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक रीढ़ हैं, और सरकार इनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने यह भी ऐलान किया कि राज्य स्तर पर एक एकीकृत पोर्टल बनाया जाएगा, जिससे सभी महिला और युवा मंगल दल आपस में जुड़ सकें। यह पोर्टल सूचना, संवाद और सहभागिता का डिजिटल माध्यम बनेगा। सरकार के इस कदम को ग्रामीण विकास, सामाजिक भागीदारी और युवा सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दलों से जुड़े लोगों ने इस घोषणा का स्वागत किया और सीएम का आभार जताया।
गुरुवार को सीएम धामी ने “मुख्यसेवक संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यभर के महिला मंगल दलों और युवक मंगल दलों से सीधे संवाद किया। इस वर्चुअल संवाद में उत्तराखंड के सभी जिलों से युवा और महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में दलों के प्रतिनिधियों ने सीएम के साथ अपने विचार, सुझाव और जमीनी अनुभव साझा किए। संवाद के दौरान सीएम ने सभी की बातें गंभीरता से सुनीं और आश्वासन दिया कि जनसहभागिता से जुड़े इन दलों को और सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्तर पर एक डिजिटल पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिससे महिला और युवा मंगल दल आपस में संवाद और समन्वय स्थापित कर सकेंगे। सीएम धामी का कहना हैं कि मंगल दल केवल सामाजिक संगठन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आत्मा हैं, जो आपदा से सेवा तक और संस्कृति से संस्कार तक हर मोर्चे पर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि युवाओं और महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए सीएम धामी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। इससे पहले सीएम होमस्टे और स्टार्टअप संवाद भी कर चुके हैं।