August 29, 2025
Uttarakhand-CM-Pushkar-Singh-Dhami

उत्तराखंड में विकसित होंगे हाईटेक “वर्क फ्रॉम विलेज”, पर्यटकों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के दो गांवों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस “वर्क फ्रॉम विलेज” मॉडल के तहत विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इन गांवों को इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि पर्यटक वहां ठहरने के साथ-साथ काम भी कर सकें। सीएम ने सचिव शैलेश बगोली को देहरादून और हल्द्वानी के समीप ऐसे दो गांव चयनित करने के निर्देश दिए हैं, जहां हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी, बेहतर सड़क, बिजली और जल निकासी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इन गांवों में पर्यटकों के लिए होम स्टे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिल सकें। इस योजना का उद्देश्य न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल और आर्थिक विकास को गति देना भी है। वर्क फ्रॉम विलेज मॉडल महामारी के बाद तेजी से लोकप्रिय हुआ है, और उत्तराखंड सरकार अब इसे स्थायी विकास के रूप में अपनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

पर्यटक यहां छुट्टियां मनाने के साथ ही वर्क फ्रॉम विलेज कर सकेंगे। सीएम धामी ने प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम को निर्देशा दिए हैं कि इन गांवों में बिजली कटौती किसी भी सूरत में न की जाए। उन्होंने उत्तराखंड की प्राचीन पांडुलियों, ताम्र पत्रों और ग्रंथों को सहेजने और इनको वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण के भी निर्देश दिए। सरकार की इस पहल का उद्देश्य पर्यटन, रोजगार और सांस्कृतिक संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देना है।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *