देहरादून और नैनीताल राजभवन का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ किया गया..
उत्तराखंड: उत्तराखड सरकार ने राजभवन का नाम बदलने का बड़ा निर्णय लिया है। अब देहरादून और नैनीताल में स्थित राजभवन को आधिकारिक तौर पर ‘लोक भवन’ के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल सचिव रविनाथ रामन ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। राजभवन का नाम बदलने का निर्णय राज्य सरकार की लोकतांत्रिक और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार अब से सभी आधिकारिक दस्तावेज, आमंत्रण, कार्यक्रम और सूचना पत्र में राजभवन के स्थान पर लोक भवन का नाम ही प्रयुक्त किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह कदम सार्वजनिक जनसंपर्क और प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया है। राज्यपाल सचिव ने कहा कि यह नाम परिवर्तन सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है और नागरिकों के लिए प्रशासनिक कार्यालयों की पहुँच को और स्पष्ट बनाएगा। इस निर्णय के बाद देहरादून और नैनीताल में स्थित राजभवन अब लोक भवन के नाम से ही आयोजित कार्यक्रमों और सरकारी समारोहों में इस्तेमाल होंगे।
