
वित्त मंत्री ने बजट को बताया ऐतिहासिक, बोले सभी वर्गों का रखा गया है ख्याल..
उत्तराखंड: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया। इस साल पहली बार ऐसा हुआ कि जब बजट पेश करने के दौरान उत्तराखंड का जिक्र किया गया। इस बार के बजट में उत्तराखंड के लिए भी पिटारा खुला है और उत्तराखंड को सौगात मिली है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तराखंड का भी जिक्र किया। उनका कहना हैं कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी। केंद्र सरकार उत्तराखंड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देगी।
केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखंड के लिए स्पेशल सहायता पैकेज के ऐलान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने बजट पर सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में विकसित भारत का रोड मैप नजर आ रहा है।सभी वर्गों का बजट में ख्याल रखा गया है। रोजगार को बढ़ाने वाला यह बजट नौ बिंदुओं पर केंद्रित है। अग्रवाल ने कहा उत्तराखंड प्रदेश के लिए आपदा की प्रतिपूर्ति के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।
इसके साथ ही बजट से पीएमजीएसवाई के तहत राज्य को विशेष लाभ होगा। अग्रवाल ने कहा ने मुद्रा लोन में छोटे व मध्य व्यापारियों को अब ज्यादा लाभ मिलेगा। नौकरी पेशेवर लोगों को बजट में बड़ी राहत दी गई है। यह बजट महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्गीय विद्यार्थियों सहित सभी वर्गों के हित की पूर्ति करेगी।