August 29, 2025
स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सीएम ने किया विशेष आह्वान..

स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सीएम ने किया विशेष आह्वान..

पंचायतों और निकाय प्रतिनिधियों को लिखा पत्र..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों व निकाय प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए और भी प्रभावशाली एवं यादगार बनाने की अपील की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्र में लिखा है “एक पेड़ माँ के नाम” को एक जन-उन्मुख अभियान के रूप में प्रत्येक पंचायत स्तर पर चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि इस दौरान अमृत सरोवर, अन्य जलस्रोतों, पंचायत कार्यालय, स्कूल, खेल मैदान व महत्त्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान पर वृक्षारोपण किया जाए।सीएम धामी ने कहा कि पंचायतीराज संस्थानों एवं जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर उस पंचायत का प्रधान या अन्य व्यक्ति को एक ऑनरेरी नोडल अधिकारी नामित किया जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि सतत विकास लक्ष्यों की प्रप्ति में अपना अप्रतिम योगदान दें।

इससे पहले बुधवार को ‘हरियालो राजस्थान’ पहल के तहत पूरे राजस्थान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मदन दिलावर ने कहा, ‘हम हर साल पेड़ लगाएंगे ताकि हम स्वस्थ रह सकें।

हम पेड़ लगाने की परंपरा बनाएंगे ताकि हमारे समाज, राज्य और देश के लोग स्वस्थ रह सकें।’ ‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि हर साल अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और संख्या बढ़ाने का प्रयास करें। शिक्षा मंत्री ने कहा, “हम पूरी दुनिया को संदेश देंगे कि जब देश और दुनिया खतरे में होगी तो राजस्थान के लोग आगे आकर पहल करेंगे।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *