August 29, 2025
मिड डे मील में 3 करोड़ का घपला, शिक्षा विभाग और बैंक कर्मचारियों की भूमिका पर गहराया संदेह..

मिड डे मील में 3 करोड़ का घपला, शिक्षा विभाग और बैंक कर्मचारियों की भूमिका पर गहराया संदेह..

 

 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड डे मील) में तीन करोड़ रुपये के घपले का मामला गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। इस मामले में शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एडी गढ़वाल कंचन देवराड़ी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति में वित्त नियंत्रक हेमेंद्र गंगवार को भी सदस्य बनाया गया है और दो दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

अपर निदेशक कंचन देवराड़ी के अनुसार समिति ने जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि घपले में शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों और बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका है। विभाग का मानना है कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी राशि की निकासी संभव नहीं है। चौंकाने वाली बात यह है कि करोड़ों रुपये निकलने के बावजूद विभाग के पास एक भी ओटीपी नहीं आया। इससे बैंकिंग सिस्टम और उसकी सुरक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। जांच समिति अब बैंक खातों के ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड, ओटीपी सिस्टम और अधिकारियों की जिम्मेदारी की गहराई से पड़ताल कर रही है। इस मामले में विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दोषी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच पूरी होने के बाद पूरे प्रकरण को लेकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *