November 18, 2025
दूरस्थ क्षेत्रों में चुनावी सूचना का सहारा बनेंगे पुलिस वायरलेस और सैटेलाइट फोन..

दूरस्थ क्षेत्रों में चुनावी सूचना का सहारा बनेंगे पुलिस वायरलेस और सैटेलाइट फोन..

 

 

उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिन क्षेत्रों में दूरसंचार कनेक्टिविटी नहीं है, वहां संचार व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस वायरलेस और सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया जाएगा। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी नोडल अफसरों के साथ वर्चुअल बैठक कर इस संबंध में निर्देश दिए। निर्वाचन आयुक्त ने लोक निर्माण, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों को 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित करने और किसी भी आपात सूचना का तत्काल निस्तारण करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी नोडल अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं सड़क बाधित होती है तो लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) सहित सभी विभाग मिलकर न्यूनतम समय में यातायात सुचारू करें। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचें, इसकी विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही चुनाव अवधि में संचार व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय और सुचारू रहे, इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मौसम की गतिविधियों, सड़क मार्गों और आपदा की स्थिति पर सभी जिलाधिकारियों के साथ चुनाव प्रेक्षक भी नजर रखेंगे। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल का कहना हैं कि चुनाव में लगी सभी टीमें और जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। गोयल ने कहा कि पोलिंग पार्टियों का सुरक्षित आवागमन और चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति में संबंधित विभागों की टीमें तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगी।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *